आज रात 11बजकर 13 मिनट पर शाही स्नान (बड़ा न्होण) का होगा शुभारंभ, बुधवार 2 बजकर 20 को होगा समापन
चंबा 10 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
चंबा के भरमौर स्थित मणिमहेश झील हिंदुओं और शिव भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। डल झील में हजारों श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी, प्रशासन की तैयारियां पूरी उतर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में राधाअष्टमी पर्व का शाही बडा न्हौण आज (मंगलवार) रात ग्बयारह बजकर तेहरा मिनट पर आरंभ होगा और कल( बुधवार) बाद दोपहर दो बजकर बीस मिनट पर इसका समापन होगा। बडे न्हौण के लिए श्रद्वालुओं की टोलियां सोमवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर से डल झील की ओर निकल पडी है। वहीं गत रविवार को भी हजारों की तादाद में मणिमहेश यात्री डल झील में आस्था की डुबकी लगाने के लिए राह में है। बहरहाल उपमंडलीय प्रशासन ने भी राधाअष्टमी पर्व की तैयारियों को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक की है और यात्रियों को हरसंभव सहायता मुहैया करवाने की बात कही है।
राधाअष्टमी पर्व पर डल झील में होने वाले शाही बडे स्नान के लिए पडोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से छडियों के साथ इस मर्तबा हजारों की तादाद में शिवभक्त डल झील की ओर निकल चुके हैं। डल की ओर जाने का दौर जारी रहा।क्या कहते हैं एडीएम कुलवीर सिंह राणा उधर, एडीएम कुलवीर सिंह राणा का कहना है कि राधाअष्टमी पर्व पर डल झील में होने वाले शाही स्नान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। हड़सर से दोनाली के बीच जाम लगने वाले स्थानों पर पुलिस बलों की तैनात की गई है। वहीं एनडीआरएफ और एसडीएआरएफ की एक-एक टीम भी यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर लगाई गई है।
बता दे व्यवस्था को कायम करने के लिए स्थानीय लोग भी प्रशासन का भरपूर सहयोग करते दिखाई दे रहे हैं। मणिमहेश यात्रा को लेकर पठानकोट शुरू होते ही एन एच 154 ए पठानकोट से भरमौर तक तथा भरमौर से पवित्र डल झील तक जगह-जगह भव्य लंगर लगाए गए हैं। तो वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी शाही स्नान को लेकर कमर कसी हुई है की आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी तरह की कोई कमी ना रहे।