चुराह में चलती कार पर पत्थर गिरने से कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, चार घायल
तीसा/चुराह 20 जुलाई दिलीप सिंह ठाकुर
चंबा-बैरागढ मुख्य मार्ग पर चलती कार के ऊपर पत्थर गिरने से दुर्घटना हो जाने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में कार चालक व एक महिला शामिल है। हादसे के सयम कार में कुल छह लोग सवार थे। दुर्घटना में घायल दो लोगों का सिविल अस्पताल तीसा में प्राथमिक उपचार चल रहा है, जबकि दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज चंबा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोपहर बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।जानकारी के अनुसार थनेईकोठी से छह लोग कार में सवार होकर बैरागढ में आयोजित जातर मेला में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान पतोगण के समीप अचानक पहाड़ी से लुढककर आए पत्थर के कार पर आ गिरने से चालक ने नियंत्रण खो देने से कार सडक से नीचे लुढ़क गई। परिणामस्वरूप कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए घायलों को उठाकर उपचार के लिए तीसा अस्पताल भिजवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया।सिविल अस्पताल तीसा में कार चालक क्यूम खान पुत्र शेर मुहम्मद वासी गांव थनेईकोठी और मानदेई पत्नी चैन लाल वासी गांव थनेईकोठी ने घावों की ताव को न सहते हुए उपचार के दौरान दम तोड दिया। घायलों की पहचान केहर सिंह पुत्र मोती राम, कमालदीन उर्फ काकू खान पुत्र किरम, पूजा पुत्री मान सिंह व मनीषा पत्नी केसू सभी वासी गांव थनेईकोठी के तौर पर की गई है। तो वही इस सारे मामले की पुष्टि, एसपी चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है ।