लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

चंबा 7 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

जिला मुख्यालय चंबा में लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला चंबा में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों एवं प्रयासों वारे विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई। बैठक में परिवहन विभाग की ओर से पीपीटी के माध्यम से जिला में सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों बारे अवगत करवाया गया। डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने कहा कि ब्लैक स्पॉट के चयन तथा सुधारीकरण का कार्य जिला में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के मध्यनजर किया जाए तथा इसके लिए लोक निर्माण , पुलिस, परिवहन विभाग तथा अन्य विभागों व संस्थाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों को और मजबूत किया जाए।उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों का सेवन करते हुए लापरवाही से वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना की रोकथाम की दृष्टिगत सड़क सुरक्षा के लिए सरकारी विभागों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं तथा बुद्धिजीवी वर्ग को भी आवश्यक सहयोग करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस क्षेत्र में अतीत की तुलना में सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके।इस अवसर पर भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर, जिला परिषद चंबा की अध्यक्षा डॉ नीलम कुमारी, नगर परिषद चंबा की अध्यक्षा नीलम नैयर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एडीएम अमित मेहरा, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश, विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!