डलहौजी में बड़े ही श्रद्धा भाव व हर्षोल्लास से मनाया गया श्री सत्य साईं बाबा का 99 वां प्रकटोत्सव
डलहौजी / चंबा 21 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज सत्य साईं सेवा समिति डलहौजी ने भगवान श्री सत्य साईं बाबा जी का 99वां प्रकटोत्सव बड़े ही श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस पावन अवसर पर आज डलहौजी शहर में भव्य साईंपालकी शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लेकर अपनी अटूट श्रद्धा प्रकट की।सत्य साईं समिति के संयोजक नरेंद्र वर्मा ने जानकारी दी कि लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पालकी यात्रा का शुभारंभ किया गया।
यह यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर गांधी चौक और रघुनाथ मंदिर से होती हुई पुनः लक्ष्मी नारायण मंदिर में समाप्त हुई।पूरे मार्ग में भक्तों ने साईं बाबा के मधुर भजनों पर झूमते हुए आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया। साईं भक्तों के जोश और भक्ति से पूरा डलहौजी साईंमय हो गया। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया, और भक्तों ने बाबा के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
यात्रा के समापन के बाद मंदिर परिसर में विशाल लंगर नारायण सेवा का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम की विशेष श्रृंखला के तहत शनिवार को भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्थानीय और बाहरी कलाकार साईं भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे।