बनीखेत नगर पंचायत बनने को लेकर ग्राम पंचायत पुखरी के लोगों ने जताई आपत्ति

बनीखेत नगर पंचायत बनने को लेकर ग्राम पंचायत पुखरी के लोगों ने जताई आपत्ति

डलहौजी चंबा 6 दिसंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

जिला चंबा के कस्बा बनीखेत को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में नगर पंचायत बनीखेत का प्रस्तावित दर्जा दिया गया है जिसमें पटवार वृत्त बनीखेत के मौजा आर एफ सुरखिगाला, आर एफ बनीखेत, पुखरी, कस्बा बनीखेत, तथा लाहड़ को पूर्ण रूप से जबकि मौजा बनीखेत जरई को आंशिक रूप से शामिल किया गया है। इस अधिसूचना पर किसी भी आपत्ती को लेकर 6 दिसंबर यानी आज आखरी दिन था जिसमें की गांव लाहड़, तलगुट, द्रबड़ के लोग लिखित रूप में उपायुक्त चंबा तथा उपमंडलाधिकारी डलहौजी को अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं। इसी को लेकर आज बनीखेत के साथ लगती ग्राम पंचायत पुखरी के लोगों सरकार के इस फैसले का खंडन करते हुए नगर पंचायत बनीखेत में शामिल किए जाने को लेकर आज उपायुक्त चंबा से मिलकर लिखित में आपत्ती जाहिर करते हुए उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल से मिलकर उन्हें पंचायत के मौजूदा ग्रामीण हलातों से विस्तार पूर्वक अवगत भी करवाया। लोगों का मानना है कि नगर पंचायत में शामिल से ग्रामीणों के हितों का हनन होगा । इसलिए नगर पंचायत बनीखेत से ग्राम पंचायत पुखरी को शामिल न किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!