एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा ने अग्निकांड से प्रभावित परिवार को उपलब्ध करवाई तत्काल आर्थिक सहायता

एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा ने अग्निकांड से प्रभावित परिवार को उपलब्ध करवाई तत्काल आर्थिक सहायता

चंबा/चुराह 12 अप्रैल दिलीप सिंह ठाकुर

उपमंडल चुराह के परगना लोह टिकरी के गाँव रुन्डाल में आगजनी की घटना से राकेश कुमार पुत्र परसोत्तम, रमेश कुमार पुत्र परसोत्तम व परसोत्तम पुत्र किदारा के तीन मंजिला स्लेट पोश व चादर पोश मकानो की उपरली मन्जिल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुई है। एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा तथा नायब तहसीलदार चुराह गगन सिंह ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों को 30 हजार की अग्रिम राहत राशि प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को अनुमानित तौर पर लगभग एक करोड़ की राशि का नुकसान हुआ है। अग्निशमन, प्रशासन,पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया है । स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित प्रत्येक परिवार को व तीन-तीन कम्बल, एक-एक तिरपाल तथा एक-एक किचन सैट उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही राहत नियमावली के अनुसार राहत की शेष राशि स्वीकृत करके प्रभावित व्यक्तियों को जारी कर दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!