जनजाति क्षेत्र भरमौर में एक मकान गिरा तो सरकारी स्कूल का एक कमरा भी हुआ जमींदोज

चंबा 16 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)

विधानसभा क्षेत्र भरमौर में भूस्खलन से टूटने वाले घरों व स्कूलों का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला ग्राम पंचायत गैहरा के गांव घ्राहण में सामने आया। पिछले दिनों यहां पर प्रताप चंद का दो मंजिला लकड़ी का मकान भूस्खलन की जद में आकर पूरी तरह से गिर गया है तो वहीं निर्वाचन क्षेत्र भरमौर में भी प्राइमरी स्कूल बनाड़ भी भूस्खलन की जद में आ गया है। जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले गैहरा के घ्राहण गांव निवासी प्रताप चंद का दो मंजिल लकड़ी का मकान भूस्खलन की जद में आकर जमींदोज हो गया है। घर के गिर जाने के बाद प्रताप चंद व उसका परिवार अपने भाई के घर में रहने को मजबूर हो गया है। प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम द्वारा यहां का मौका नहीं किया गया है ।

उधर भरमौर के शिक्षा खंड गरोला के प्राईमरी स्कूल बनाड़ के स्कूल में आंगनवाड़ी बच्चों के पढ़ने का कमरा भी पूरी तरह से भूस्खलन की जद में आकर गिर गया है तो वहीं पर किचन व प्राकृतिक पानी का स्त्रोत भी मलबे में दब गया है। भूस्खलन के चलते यहां पर बच्चों के आने जाने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है।विदित रहे पिछले दिनों हुई लगातार मूसलाधार बारिश के कारण विधानसभा क्षेत्र के भरमौर में कई घर भूस्खलन की जद में आकर जमींदोज हो गए हैं तो कई घर व गांव भूस्खलन की चपेट में आकर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। तो वहीं पर कई किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन भी भूस्खलन की चपेट में आकर उसका नामोनिशान मिट गया है। यहां के घर भूस्खलन की चपेट में आने के बाद लोग मजबूरन अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण लेने को मजबूर है। हालांकि प्रशासन व सरकार द्वारा लगातार आपदा से प्रभावित हुए गांव व जगह की लगातार सूचना ली जा रही है।उधर विधायक भरमौर डॉक्टर जनक राज ने कहा है कि बनाड़ स्कूल की एसएमसी प्रस्ताव बनाकर उन्हें भेजे। विधायक ने कहा है कि वह इसके लिए अपनी निधि से इसके लिए बजट का प्रावधान कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!