विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने किए जारी हेल्पलाइन नंबर हेल्पलाइन नंबर 15100 या 01899-226309 से ली जा सकती है सहायता

चंबा, 14 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)

सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कौंडल ने बताया कि जिला में भारी बारिश के कारण बिगड़े हालातों के बीच जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्राधिकरण द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सहायता के लिए लोग प्राधिकरण के राष्ट्रीय सेवाएं हेल्पलाइन नंबर 15100 अथवा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण चम्बा कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-226309 पर भी संपर्क कर सकते हैं। विशाल कौंडल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रेम पाल रांटा के निर्देशानुसार आपदा पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता के लिए यह पहल की गई है। भारी बारिश के कारण जिला चम्बा सहित हिमाचल में बाढ़ व भू-स्खलन होने के कारण जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकारी और गैर-सरकारी एजंसियों, गैर-सरकारी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, स्वैच्छिक संगठनों आदि के साथ समन्वय के माध्यम से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करेगा। महिलाओं और बच्चों की जरूरतें, भोजन, दवाइयों और पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना, मूल्यवान दस्तावेजों के पुनर्निर्माण के लिए सहायता, बीमा पॉलिसियों से संबंधित समस्याओं में सहायता करना, नष्ट हुए व्यवसाय और आजीविका के लिए बैंक ऋण की व्यवस्था जैसे कदम उठाए जाएंगे। साथ ही प्रभावितों व उनके परिवारों को खोए हुए दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, गैस कनेक्शन, बैंक दस्तावेज आदि को फिर से बनाने में मदद की जाएगी। उन्होंने जिला चम्बा के लोगों से जरूरतमंदों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15100 अथवा 01899-226309 पर संपर्क करने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!