26 जनवरी 2024 की परेड में चुराह के दिलीप सिंह ने बतौर अतिथि भाग लेकर बढ़ाया चंबा का मान
चंबा 11 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश जिला चंबा के चुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांजु के निवासी दिलीप सिंह ने इस वर्ष 26 जनवरी की परेड में भाग लेकर चुराह एवं जिला चंबा का मान बढ़ाया। बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास के लाभार्थियों को हर पंचायत से एक को 26 जनवरी 2024 की परेड में भाग लेने का मौका प्रदान किया गया इसी योजना में दिलीप सिंह ठाकुर का नाम भी सूची में था जिस कारण दिलीप सिंह को 26 जनवरी की परेड का आनंद लेने का मौका भारत की राजधानी दिल्ली में मिला।
दिलीप सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के सहयोग से उनके घर से लेकर दिल्ली तक का खर्चा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उठाया गया। समस्त जिला में सिर्फ उन्हें ही इस आयोजन को देखने का मौका मिला इसके लिए वह तहे दिल से केंद्र एवं राज्य सरकार का धन्यवाद प्रकट करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में वह 23 जनवरी को पहुंच गए थे जहां उनका रहने खाने पीने का प्रबंध एक आलीशान होटल में किया गया था जहां और राज्यों से आए हुए लोगों से भी मिलने का मौका मिला उनकी संस्कृति वेशभूषा भाषा कुछ जानकारी बड़े ही आश्चर्य चकित हुए कि यह सिर्फ भारत देश में ही संभव है ।
जहां हर राज्य कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अनेकता में एकता देखने को मिलती है। उन्होंने यह भी बताया मैं भारतीय हूं और मुझे भारतीय होने पर गर्व है। और साथ ही दिलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खाना खाने का मौका भी मिला। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा उन्हें एक थैला एवं शाल देकर सम्मानित भी किया गया। इसके लिए वह भारत सरकार का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।