31 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक चंबा के प्रवास पर रहेंगे लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह
चंबा 28 जुलाई मुकेश कुमार ( गोल्डी)
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 31 जुलाई से 2 अगस्त तक चंबा ज़िला के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे । विभागीय प्रवक्ता ने प्रवास कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया हैं कि विक्रमादित्य सिंह 31 जुलाई को दोपहर 1 बजे खज्जियार में लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग के ज़िला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद वह भरमौर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उनका रात्रि ठहराव विश्राम गृह भरमौर में रहेगा । उन्होंने बताया कि लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री 1 अगस्त को भरमौर में सुबह 10.30 बजे अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे । इसके पश्चात वह दोपहर 12.15 बजे चोली-क्वारसी सड़क मार्ग पर निर्मित होने वाले 68 मीटर लंबे स्टील ट्रस पुल की आधारशिला रखेंगे। विक्रमादित्य सिंह होली का दौरा करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय मिंजर महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि होंगे।2 अगस्त को विक्रमादित्य सिंह उपायुक्त कार्यालय चंबा के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे । लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री दोपहर 12.45 बजे मंगला ग्राम पंचायत में मंगला-टपुन्न संपर्क मार्ग, संपर्क मार्ग जरूण, संपर्क मार्ग तढग्रां के एमटी तथा सीडी कार्यों का शिलान्यास करने के पश्चात दोपहर 2 बजे के बाद चंबा से शिमला के लिए रवाना होंगे ।