नवनियुक्त पर्यवेक्षक की मौजूदगी में 9 दिसंबर को चम्बा में होगी ‘आप’ की बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले :- मनीष सरीन
डलहौजी/चम्बा 6 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने जानकारी देते हुए बताया की आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में संगठन विस्तार हेतू चारों संसदीय क्षेत्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के तुरंत बाद हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की बैठकों के दौर तेज़ हो गए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ज़िला चम्बा की बैठक 9 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस चंबा में आयोजित होने जा रही है। मनीष ने बताया की इस बैठक में आम आदमी पार्टी ज़िला चम्बा की कार्यकारिणी गठन से लेकर कई एहम मुद्दों पर विचार विमर्श कर संगठन विस्तार सम्बंधित सकारात्मक फैसले लिए जाएंगे। मनीष ने बताया की इस बैठक में आम आदमी पार्टी काँगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र के नवनियुक्त पर्यवेक्षक श्री पूरण चंद भी मौजूद रहेंगे।