डलहौजी छावनी में कल 16 अक्टूबर से मनाया जा रहा वाल्मीकि प्रगटोउत्सव तैयारीयां लगभग मुकम्मल
डलहौजी/ चंबा 15 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री वाल्मिक प्रगटोउत्सव बड़ी ही धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। इस आयोजन के बारे में वाल्मीकि सभा डलहौजी छावनी के अध्यक्ष अरुण अटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर बुधवार को बाद दोपहर ठीक 4 बजे भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। तो वही अगले दिन गुरुवार 17 अक्टूबर को सुबह पूजा अर्चना के उपरांत दोपहर 1बजे ध्वजारोहण रस्म को निभाया जाएगा तत्पश्चात भगवान श्री वाल्मीकि को भोग लगाने के उपरांत प्रसाद के रूप में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा तो वही शाम को ठीक साढ़े सात बजे भव्य जागरण का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें की स्थानीय कलाकारों के इलावा बाहर से आए हुए कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। अरुण अटवाल ने यह भी बताया कि भगवान वाल्मीकि चैरिटेबल सोसायटी डलहौजी छावनी हर वर्ष भगवान वाल्मीकि प्रगटोउत्सव का आयोजन करवाती आ रही है और भविष्य में भी यह आयोजन भगवान की कृपा से जारी रहेगा।