नीची बस में 2 किलो 134 ग्राम चरस सहित चुराह वासी युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 18 नवंबर मुकेश कुमार गोल्डी
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना सदर चंबा के दल द्वारा गुणु नाला के पास नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था। जहां शक के आधार पर आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान चांजु से चंबा पर चलने वाली हुसैन बस को भी निरीक्षण हेतु रोका गया ।जब सभी यात्रियों की तलाशी परिक्रिया को अंजाम दिया जा रहा था इसी दौरान बस के अंदर बैठा एक नौजवान युवक पुलिस दल को देखकर घबरा गया और गहरी नींद में होने का स्वांग करने लगा ,किंतु मुस्तैद पुलिस ने उसके पास जाकर जब इसकी गहनता से पूछताछ एवं तलाशी ली तो उसके बैग में से कुल 2 किलो 134 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान विक्की पुत्र मानसिंह गांव भलूईं डाकघर लेसुईं तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्कर को आज ही माननीय अदालत में पेश किया जाएगा तथा पुलिस रिमांड लेकर इससे पूछताछ की जाएगी कि आखिर यह नशे की खेप कहां से लाई ज थी और कहां ठिकाने लगाई जानी थी और इस सारे मामले में कौन-कौन लिप्त है पुलिस जानने की कोशिश करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा चलाए यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।