
नाकाबंदी के दौरान 2 किलो 570 ग्राम चरस सहित अपनी कार छोड़ युवक फरार, मामला दर्ज
डलहौजी /चम्बा 25 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत एनएच 154 ए पर स्थित सुकडांईबांई में पुलिस थाना डलहौजी के दल द्वारा थाना प्रभारी जगबीर सिंह की अगुवाई में नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां हिमाचल दिवस तथा गणतंत्र दिवस के मध्य नजर आने जाने वाली गाड़ियों का शक के आधार पर निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान चंबा से बनीखेत की तरफ आ रही एक सफेद रंग की मारुति अल्टो कार एचपी 44-5331 आकर रुकी पुलिस दल अन्य गाड़ियों के निरीक्षण में लगा हुआ था। गाड़ी में सवार युवक बड़े ही शांत तरीके से गाड़ी से बाहर उतरा और सड़क के किनारे खड़ा हो गया जबकि पुलिस जवान अपने काम में डटे हुए थे जैसे ही कार सवार पर ध्यान गया वह सड़क से नीचे उतरता हुआ भागने लगा।

पुलिस जवानों ने भी तुरंत उसका पीछा किया किंतु देखते ही देखते घने जंगल में कार सवार गायब हो गया। अंधेरा होने तक पुलिस के जवान तथा स्थानीय ग्रामवासी फरार युवक को ढूंढने में लग रहे। इसी बीच जब कार की तलाशी ली गई तो कार में से कुल 2 किलो 570 ग्राम चरस बरामद की गई। गाड़ी में कागज पत्रों के अनुसार गाड़ी राकेश कुमार पुत्र प्यार सिंह निवासी गांव व डाकघर कलहेल तहसील चूराह जिला चंबा के रूप में हुई है। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने चप्पे चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी है ताकि नशे का यह सौदागर किसी भी सूरत में बच ना सके। बरहाल पुलिस ने राकेश कुमार पुत्र प्यार सिंह के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 एवं 25 के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। तथा फरार आरोपी युवक की तलाश जारी है।