तीसा 15 सितंबर आजम डार
चुराह विधानसभा क्षेत्र के बैरागढ़ मंगली टेपा मार्ग टैक्सी चालक खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा रहे है आए दिन चुराह से ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं फिर भी टैक्सी चालक बेखौफ होकर चंद पैसे ज्यादा कमाने के चक्कर में लोगों की जिंदगीयों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं अभी आए दिनों बैरागढ़ तरवाई पुल के पास हुए हादसे को लोग भुला नहीं पाए हैं फिर भी टैक्सी चालक लोगों को छतों के ऊपर बैठाकर सफर करवा रहे हैं।
ऐसे टैक्सी चालकों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस विभाग भी कोई कड़ा संज्ञान नहीं ले रहा क्यूंकि आए दिन बैरागढ़ मंगली टेपा और अन्य जगाहो से ऐसी वीडियो और फोटो सामने आती रहती हैं यदि प्रशासन और पुलिस विभाग ऐसे बिगड़ैल टैक्सी चालकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेता है तो टैक्सी चालक ऐसे बेखौफ होकर चलते रहेंगे और बड़े हादसों को न्योता देते रहेंगे जैसा की यह फोटो और वीडियो वायरल हुई है इसमें साफ तोर पर स्कूल के नाबालिग बच्चे छत पर सफर करते दिखाई दे रहे है इसमें बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।थाना प्रभारी तीसा विजय कुमार का कहना है की जैसे ही उनके पास यह वीडियो फोटो पंहुची उन्होंने तुरंत मौके पर जाकर उक्त चालक की गाड़ी का 13,500 का चालान काट दिया है विजय कुमार का कहना है की उनके सामने कानून का उलंघन करता हुआ पकड़ा जाएगा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों का बक्शा नहीं जाएगा।