दुनाली-बतोट सड़क पर खद्दल के समीप पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर ही मौत
बीते कल दुनाली बतोट सडक पर खद्ल के समीप डिपो का सामान ले जा रही एक पिकअप गाड़ी का दुर्घटनाग्रस्त होने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों छानबीन शुरू कर दी है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार चंबा से कॉरपोरेशन से डिपो का सामान ला रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी एचपी 73-0608 दुनाली- बतोट सड़क पर खद्दल के समीप अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। दुर्घटना के वक्त गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही सवार था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया। लेकिन तब तक चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी गैहरा को दी है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी गैहरा की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणो की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना में मृतक ड्राइवर की पहचान याकूब सपुत्र गुलाम हुसैन गांव घर गरझोलू प्लयूर साहो चंबा के रूप में हुई है।