चंबा, 13 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम चंबा शुगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा से भरमौर व होली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत चंबा से बग्गा तक बस सेवाएं के लिए समय सारणी जारी की गई है।उन्होंने बताया कि जारी में सारणी के अनुसार धर्मशाला चंबा भरमौर रूट पर चंबा बस अड्डा से प्रातः 5:00 बजे बस प्रस्थान करेगी। इसी तरह चंबा -दुनाली – बटोट बस रूट पर प्रातः 8:20 बजे, चम्बा – भरमौर रूट पर प्रातः 09.20 बजे, चम्बा – भरमौर- कुगती बस रूट पर प्रातः 9:45 बजे, चंबा- होली – न्याग्रा रूट पर सुबह 10:00 बजे, चम्बा – भरमौर रूट पर प्रातः 11:15 बजे, इंदौरा- चंबा – भरमौर रूट पर दोपहर 12:30 बजे, चंबा- भरमौर- सेरीकाव बस रूट पर दोपहर 1:25 बजे, चंबा- होली- भरमौर रूट पर दोपहर 1:30 बजे, इंदौरा- चंबा- कुगती रूट पर दोपहर 1:40 बजे, पालमपुर- चंबा- होली रूट पर दोपहर 2:00 बजे, पठानकोट- चंबा- भरमौर रूट पर दोपहर 2:35 बजे, चंबा – दुनाली- बटोत बस रूट पर दोपहर 3:30 बजे, चंबा- छतराड़ी -कूरं बस रूट पर 3:40 बजे, चंबा- सुनारा -कुंडी रूट पर शाम 5:40 बजे जबकि चंबा से लिल्ह बस रूट पर शाम 6:30 बजे बस चंबा बस स्टैंड से प्रस्थान करेंगी।उन्होंने यह भी बताया कि भरमौर से लोथल तक नियमित तौर पर टैम्पो टैब्लर्ज चलती रहेगी । इसके अतिरिक्त अगर सडक मार्ग बस योग्य बहाल हो जाता है तो बसे भी सुचारू रूप से उपलब्ध रहेगी ।