पहली बार अक्तूबर माह में साच पास की बहाली का कार्य शुरू, पांगी के लोगों को मिलेगी राहत
तीसा (चुराह ) 22 अक्टूबर आजम डार
लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी ने मौसम को देखते हुए साच पास को बहाल करने का प्रयास शुरू कर दिया है। जेसीबी मशीनें सड़क पर पड़ी बर्फ को हटाते हुए चंबा की तरफ बढ़ रही हैं।*जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों को पहली बार अक्तूबर में साच पास मार्ग पर परिवहन सेवा का लाभ मिल सकता है। लोक निर्माण विभाग ने पांगी की तरफ से तीन जेसीबी मशीनें लगाकर साच पास को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है। एक या दो दिन में यह मार्ग यातायात के लिए बहाल हो सकता है।
हालांकि, हर साल 15 अक्तूबर के बाद साच पास को प्रशासनिक तौर पर यातायात के लिए बंद कर दिया जाता है, क्योंकि इसके बाद भारी बर्फबारी के चलते मार्ग बंद हो जाता है।इस दौरान साच पास से सफर करना मुश्किल हो जाता है। इस बार लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी ने मौसम को देखते हुए साच पास को बहाल करने का प्रयास शुरू कर दिया है। जेसीबी मशीनें सड़क पर पड़ी बर्फ को हटाते हुए चंबा की तरफ बढ़ रही हैं। मौजूदा समय में पांगी वासी वाया जेएंडके होकर चंबा के लिए आवाजाही कर रहे हैं।इसमें 500 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है। जबकि वाया साच पास 172 किलोमीटर का सफर करके पांगी के लोग चंबा पहुंच जाते हैं। लोनिवि के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि साच पास को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रयास सफल रहा तो पांगीवासियों को काफी लाभ मिलेगा