राजकीय माध्यमिक पाठशाला बघेईगढ़ की दो बहनो नें जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता सोना
चुराह की होनहार बेटियां राज्यस्तरीय खेलों में चम्बा का करेंगी नेतृत्व
तीसा (चुराह) 23 अक्टूबर आजम डार
फोगाट सिस्टर की राह पर चुराह की एक ही घर की दो बेटियां माध्यमिक पाठशाला बघेईगढ़ की दो सगी बहनो नें अंडर 19 खेल कूद प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाते हुए ककीरा में चल रही प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ते हुए ना की अपने स्कूल गाँव बल्कि समूचे चुराह का नाम रोशन किया है मुस्कान, और समीक्षा दोनों बहनो नें जिलास्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में कुश्ती में गोल्ड मैडल जीतकर अपने स्कूल और चुराह का नाम रोशन किया है मुस्कान नें 68 किलो भार और और समीक्षा नें 72 किलो भार में गोल्ड मैडल जीते यह दोनों बहने एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती है इनके पिता जी खेतिबाड़ी का काम करते है यह दोनों बहने बघेईगढ़ में रमेश पहलवान के बजरंग अखाड़े में कुश्ती के दांव पेच सीखती हैं यह दोनों बहने घेया चुराह के एक छोटे से गाँव घेईया की रहने वाली हैं और मिट्टी के अखाड़े में अपनी कुश्ती के दांव पेच सीखती हैं ।
रमेश पहलवान संचालक बजरंग अखाड़ा बघेईगढ़ इनका कहना है की उन्हें इस बहुत ख़ुशी है उनके अखाड़े में ही मुस्कान और समीक्षा कुश्ती का प्रशिक्षण ले रही है उन्होंने दोनों बहनों को बधाई दी इनका कहना है की अखाड़े में सभी प्रशिक्षु मिट्टी में प्रशिक्षण लेते हैं भविष्य में इस अखाड़े से बेहतरीन से बेहतरीन पहलवान निकलेंगे इन्होने प्रशासन से अखाड़े के लिए मेट की व्यवस्था करवाने की मांग की है
टेक चंद कार्यकारी प्रिंसिपल माध्यमिक पाठशाला बघेईगढ़ इनका कहना है की उन्हें बहूत ख़ुशी है की उनके स्कूल की बच्चियां इस मुकाम तक पंहुची है उन्हें आशा है है की इनकी चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए भी हो जाएगा इनका कहना है की दोनों बहने खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अवल रहती हैं