एएनटीएफ कांगड़ा को बड़ी सफलता गोली जीरो पॉइंट में 303 ग्राम चरस सहित 27 वर्षीय पंजाबवासी गिरफ्तार
चंबा 29 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) कांगड़ा को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एएसआई करतार सिंह एचएचसी मनोहर लाल एचएचसी संजय कुमार एवं कांस्टेबल रामचंद को बाद दोपहर करीब सवा तीन बजे सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की एक नशा तस्कर भारी मात्रा में चरस को लेकर गोली जीरो पॉइंट के रेनशेल्टर से ठिकाने लगाने की फिराक में है इसी सूचना के आधार पर एएनटीएफ दल कांगड़ा ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे और पाया कि रेनशेल्टर कई लोग गाड़ी के इंतजार में बैठे थे।
किंतु एक नौजवान बड़े ही शातिर अंदाज में पुलिस दल को देखकर नज़रें चुराकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए वहां से खिसकने लगा लेकिन पुलिस दल की मुस्तादी के आगे उसकी एक न चली, और पुलिस ने नौजवान को काबू कर जब उसकी वह उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें कुल 303 ग्राम चरस बरामद की गई पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
आरोपी की पहचान 27 वर्षीय मनोज पठानिया पुत्र कुलदीप सिंह पठानिया निवासी सरना मोहल्ला पीपलवाला डाकघर सरना तहसील एवं जिला पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है। तो वहीं इस सारे मामले की पुष्टि एएसपी नारकोटिक्स कांगड़ा राजेंद्र जसवाल द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।