जिला स्तरीय क्षय रोग उन्मूलन समिति की समीक्षा बैठक आयोजितअतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने की अध्यक्षता
चंबा, 12 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्षय रोग उन्मूलन समिति ,जिला टीवी फोरम व जिला स्तरीय टीवी कोमोर्वीडिटी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा की क्षय रोग के खात्मे को लेकर पंचायती राज प्रतिनिधियों व गैर सरकारी संगठनो की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए।उन्होंने टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।उन्होंने प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत टीवी रोगियों की सहायता के लिए नि:क्षय मित्र बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के लक्ष्य भी निर्धारित किए। उन्होंने बताया कि नि:क्षय मित्र बनकर रोगियों के लिए पोषण किट देकर और जांच व रोजगार से जुड़ी मदद कर अपना सहयोग दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि नि:क्षय मित्र बनने के लिए https://communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करें। उन्होंने कहा कि क्षय रोग से संबंधित जानकारी के लिए ” टीवी आरोग्य साथी” ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त टोल फ्री हेल्पलाइन 1800116666 और 01899-292638 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा बताया कि सामान्य क्षय रोगी को अपने पोषण के लिए इलाज की अवधि के दौरान हर महीने 500 रुपए की राशि दी जाती है। जबकि एमडीआर रोगी के लिए यह राशि 1500 रुपए है तथा इस राशि को सीधे रोगी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। रोगी की पहचान करने और उसकी टेस्टिंग के लिए आशा वर्कर को भी विशेष प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है। इसके पश्चात दंडाधिकारी अमित मैहरा ने कहा की एचआईवी- एड्स संबंधित जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव का सामना ना करना पड़े, यह हम सब का सामूहिक दायित्व है। एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है।
उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमित माता-पिता के बच्चों को भी 18 वर्ष की आयु तक उनकी शिक्षा व अन्य जरूरतों के लिए प्रतिमाह 300 से 800 रुपए तक आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है।उन्होंने कहा कि जिला में 318 नि:क्षय मित्र पंजीकृत है और 430 के लगभग क्षय रोगियों का पोषण कर रहे हैं उन्होंने जिला के सभी लोगों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लक्ष्य मित्र बने ताकि जिले की सभी पंचायतों को क्षय रोग मुक्त किया जा सके।इस संबंध की जानकारी और आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी या स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त एचआईवी संक्रमण से जुड़ी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 पर भी संपर्क किया जा सकता है।बैठक में कार्यवाही का संचालन जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी हरित पुरी ने किया ।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज, डॉ पंकज गुप्ता ,डॉ हर्ष महाजन चिकित्साअधिकारी मेडिकल कॉलेज चंबा, जिलाआयुर्वेदिकअधिकारी डॉ किरण शर्मा , पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राकेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक अशोक कौशल, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण सहित खंड चिकित्सा अधिकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।