कांगड़ा 21 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना इंदौरा को अपने सूत्रों सूचना प्राप्त हुई की गांव भुमला में एक बुजुर्ग अपने घर से ही गुपचुप तरीके से नशा बेच रहा है। किसी सूचना के आधार पर शुक्रवार को इंदौरा पुलिस ने मौके वाली जगह पर पहुंचकर उपरोक्त नशा तस्कर को 117.58 ग्राम चरस एवं 7 हजार छ: सौ रुपए नगदी सहित पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20,61 एवं 85 के तहत पुलिस थाना इंदौर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।आरोपी की पहचान लखबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय रांझा राम निवासी मडहट कॉलोनी प्रताप नगर पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी पुलिस जिला नूरपुर विशाल वर्मा द्वारा की गई है।