सरदार अजीत सिंह यादगार सभा डलहौजी एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समारोह का किया आयोजन
चंबा 31 जनवरी मुकेश कुमार गोल्डी
देशभक्ति सरदार अजीत सिंह यादगार सभा डलहौजी द्वारा बीते कल महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी चौक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा के महासचिव वीरेंद्र ठाकुर द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा तहसीलदार डलहौजी रमेश कुमार चौहान ने प्रतिमा पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की
तथा इसके उपरांत उपमंडल अधिकारी (नागरिक) डलहौजी के कार्यालय से अधीक्षक प्रेम कुमार, वरिष्ठ सहायक दर्शन कुमार, पुलिस विभाग से हवलदार सुनील कुमार ,वरिष्ठ नागरिक ज्ञानचंद कपूर, गांधी चौक टैक्सी यूनियन के रवि कुमार के अलावा कुलदीप चौहान,धर्मचंद ठाकुर, कविराज, लालचंद , बालक राम ,भान सिंह चौहान, सुभाष ठाकुर, चमन कुमार, मोनू शर्मा ,राकेश कुमार ,कपिल कुमार, पवन टंडन सहित पर्यटकों ने भी बापू गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर बापू के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए” और “हे राम हे राम” की स्वर लहरियां चौक में गुंजायमान होती रही तहसीलदार डलहौजी रमेश कुमार चौहान ने वर्तमान परिपेक्ष्य में बापू गांधी के आदर्शों पर चलने का युवा पीढ़ी से आह्वान भी किया।