सपडी़ हट्टी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में अतुल इलेवन ने पुखरी इलेवन को हराकर मुख्य खिताब पर किया कब्जा
चंबा 11 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत सपडी हट्टी ग्राम पंचायत रुलयानी में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया ।
इस आयोजन के फाइनल में दो टीम पहुंची ,पुखरी इलेवन और अतुल इलेवन जिसमें आज मुख्य विजेता टीम अतुल इलेवन रही जिसने पुखरी इलेवन को 7 विकेट से हरा दिया इसमें आज के मुख्य अथिति गुनियाला युथ क्लब के अध्यक्ष प्रवीण टंडन रहे जिन्होंने टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक हैरी टन्डन और पंकज टन्डन को 21हजार राशि का पुरस्कृत राशि प्रदान की गई ।