भलेई मंदिर चोरी मामले में लिप्त उद्घोषित अपराधी आखिरकार चम्बा पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार
चंबा 2 मई मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते 10 वर्षों से पुलिस के साथ आंख-मिचौली करता उद्घोषित अपराधी आखिरकार हरियाणा राज्य के यमुना नगर से जिला चंबा पुलिस के पीओ सेल के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस थाना खैरी के सुपुर्द कर दिया है ।बताते चलें कि प्रसिद्ध ऐतिहासिक भलेई मंदिर में 2014 में मां भद्रकाली की प्रतिमा को चोरी करने की करने वाले गिरोह को जिला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर काबू कर सलाखों के पीछे किया था। उन्हें में से अपराधी मन्नु मोहम्मद गांव जुगियाल जिला पठानकोट पंजाब जो बीते 10 सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया था और अपने आप को पुलिस से बचाता यहां से वहां ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस के भरसक प्रयासों के बावजूद भी यह हत्थे नहीं चढ़ रहा था। लेकिन सटीक जानकारी और जिला पुलिस की मुस्तादी के चलते आखिरकार इसे हरियाणा के यमुना नगर से दबोच लिया गया। बता दें पीओ सेल इस अपराधी को लेकर कई बार बाहरी राज्यों में इसके विभिन्न ठिकानों पर दविश देता रहा है किंतु यह शातिर चोर पुलिस से बचने में कामयाब होता रहा है। शातिर आरोपी मन्नु मोहम्मद पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं जो अभी माननीय अदालत में विचाराधीन है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभ्यस्थ शातिर अपराधी बीते 10 सालों से पुलिस के साथ आंख में चोरी करता आ रहा है जैसे ही सुत्रों से इस अपराधी के ठिकाने का पता चला वैसे ही जिला के पीओ सेल ने ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी अपराधी अपने आप में जितनी भी चालाकी दिखा ले परंतु पुलिस की पैनी निगाहों से नहीं बच सकता।