आल्हा परिक्षेत्र में सिविल जज सह न्यायिक दंडाधिकारी डलहौजी दिव्या शर्मा किया पौधारोपण
डलहौजी/ चंबा 11 जुलाई मुकेश कुमार ( गोल्डी)
गत दिवस वनमंडल डलहौजी के अंतर्गत आल्हा परिक्षेत्र में सिविल जज सह न्यायिक दंडाधिकारी डलहौजी दिव्या शर्मा द्वारा देवदार के पौधे का आल्हा वन क्षेत्र में पौधारोपण किया गया इस उपलक्ष्य पर वन विभाग के सहायक अरण्यपाल डलहौजी रवि गुलरिया, वन खंड अधिकारी अनिल जसवाल,वनरक्षक किशन चंद, वनकर्मी कुलदीप चौहान तथा सिविल कोर्ट डलहौजी के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
सहायक अरण्यपाल रवि गुलेरिया ने उपस्थित ग्रामीण लोगों को मानसून के मौसम में एक-एक पौधा लगाने की अपील की उन्होंने बताया कि वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ने के कारण पृथ्वी के औसत तापमान में होने वाली बढ़ोतरी के कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है तथा जीवाश्म इंधनों के जलने, वनों के अत्यधिक कटान और पशुपालन से जलवायु तथा पृथ्वी के तापमान पर तेजी से दुष्प्रभाव पढ़ रहे हैं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हमें मिलजुल कर जंगलों को बचाना और पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करके अपने दायित्व को निभाना चाहिए।