प्रदेश में उपचुनावों में कांग्रेस का दबदबा कायम, दिलदार अली भट्ट की अगुवाई में चुराह में जशन

प्रदेश में उपचुनावों में कांग्रेस का दबदबा कायम, दिलदार अली भट्ट की अगुवाई में चुराह में जशन

प्रदेश में उपचुनावों में कांग्रेस का दबदबा कायम, दिलदार अली भट्ट की अगुवाई में चुराह में जशन

तीसा (चुराह) 13 जुलाई दिलीप सिंह ठाकुर

प्रदेश में देहरा व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुराह द्वारा जश्न मनाया गया।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिलदार अली बट्ट की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी चंबा के उपाध्यक्ष खेम राज शर्मा, जिला महासचिव परमेश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुराह के कार्यकारी अध्यक्ष जस्सा राम भारद्वाज, युवा कांगेस के जिला महासचिव हाशू शेख, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुराह के महासचिव जन्म सिंह, सुरेंद्र कुमार व राकेश कुमार सहित अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरा विधानसभा के उप चुनावों में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर की भारी बहुमत से जीत व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनावों में बाबा हरदीप सिंह की जीत पर ख़ुशी जताते हुए पटाखे फोड़ कर व मिठाइयां बांटकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिलदार अली बट्ट ने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताकर जहां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार में अपना विश्वास प्रकट किया है। वहीं भाजपा के धनबल को हराया है। बट्ट ने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत साबित करती है कि प्रदेश की जनता छल कपट की राजनीति में विश्वास नहीं करती और प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा प्रदेश में भाजपा का मिशन लोटस मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की राजनितिक सूझबूझ के चलते काफी पहले ही पूरी तरह से फेल हो गया था। वहीं अब उप चुनावों में मिली हर भाजपा के लिए एक सबक है और भाजपा अब फिर कभी चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कभी नहीं सोचेगी। इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!