देवी देहरा में 3.89 ग्राम चिट्टा हीरोइन सहित नौजवान युवक गिरफ्तार मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
डलहौजी/चंबा 27 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस दल थाना डलहौजी द्वारा बीते कल गश्त के दौरान एचएच 154 ए पर देवीदेहरा के पास राहगीर युवक को शक के आधार पर निरीक्षण हेतु रोका गया तो वह पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गया और शक पैदा करने वाली हरकतों को अंजाम देने लगा इसी के मध्य नजर जब पुलिस दल ने युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब में रखी प्लास्टिक नुमा थैली में सफेद रंग का पाउडर मिला जिसकी जांच करने पर कुल 3.89 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) पाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को काबू किया गया। आरोपी की पहचान लव शर्मा पुत्र पवन कुमार शर्मा निवासी ध्यानपुर तहसील डेरा बाबा नानक तहसील गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है बता दे आरोपी युवक का ननिहाल देवीदेहरा के पास ही है और वह यहां ननिहाल आया हुआ था । इशारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशे को लेकर चंबा पुलिस सजग है। इसीलिए पुलिस क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले एवं संवेदनशील इलाकों पर दबिश देती रहती है।