भारत विकास परिषद डलहौजी द्वारा सकरेरा में बच्चों में बांटी वियरिंग किट
डलहौजी /चम्बा 7 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
भारत विकास परिषद डलहौजी शाखा द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय सकरेरा में खेलकूद प्रतियोगिताओं हेतु बच्चों को सोलह वियरिंग किट (टी-शर्ट एवं निक्कर )प्रदान की गई l बच्चों को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद शाखा डलहौजी के अध्यक्ष जोहर सिंह ने बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़िया प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी और निकट भविष्य में भी यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष जोहर सिंह ,महासचिव मनीष प्लाहा के अलावा सर्वश्री मनोहर ठाकुर ,विनोद महाजन ,डॉक्टर जितेंद्र चंदेल, नरेंद्र महाजन, अनु राणा, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं सदस्य रवि कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे पाठशाला के मुख्य अध्यापक तिलक राज द्वारा स्मृति चिन्ह देकर आए हुए शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया गया