गांव ओसल का 41 वर्षीय युवक लापता, तलेरू में मिली कार उठा रही कई सवालिया निशान ?
डलहौजी चंबा 29 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
पुलिस थाना डलहौजी के अंतर्गत गांव ओसल के 41 वर्षीय युवक अजय वर्मा पुत्र सोहनलाल वर्मा गांव ओसल के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है बता दें कि लुठणू छिंज मेला कमेटी के प्रधान 27 सितंबर की रात से ही लापता बताए जा रहे हैं। जिससे उनके परिवार ने परेशान होकर लापता होने की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में दर्ज करवा दी है और पुलिस अपनी जांच में जुट गई है।
बता दें की अजय वर्मा की गाड़ी चौहड़ा डैम पर स्थित तलेरू वोटिंग पॉइंट पर मिली है जो अपने आप में की सवालिया निशान उठा रही है। स्थानीय पुलिस भी इस मामले से हर पहलू को खंगालने की कोशिश कर रही है। अजय वर्मा के अचानक लापता होने से पूरा क्षेत्र हैरान एवं परेशान है। शिव शक्ति क्लब डलहौजी के प्रधान प्रवीण टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि अजय वर्मा बढ़े ही साधारण और साधे स्वभाव के व्यक्ति हैं उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन अचानक उनका इस तरह से लापता हो जाना अपने आप में की सवालिया निशान उठा रहा है इसलिए उनकी किसी को भी किसी प्रकार की कोई जानकारी मिलती है तो वह 70182- 35 321 एवं 73378- 71 987 मोबाइल नंबर पर या स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।
इस सारे मामले पर डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है तलेरू में उपयुक्त की कार खड़ी पाई गई है। जिसमें लापता अजय का मोबाइल भी पाया गया है। पुलिस किस मामले से जुड़े हर पहलू को बारीकी से खंगालेगी ताकि जल्द ही इस लापता मामले से पर्दा उठ सके। बता दे आज रविवार लुठणू में छिंज मेले का आयोजन करवाया जाना तय जो फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।