डलहौजी में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति, अलग-अलग तरह के भेजे दो जूते

डलहौजी में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति, अलग-अलग तरह के भेजें दो जूते

डलहौजी/ चम्बा 30 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

ऑनलाइन खरीदारी में डलहौजी में काम करने वाले एक युवक के साथ ठगी के शिकार होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमंत सिंह पुत्र लालचंद गांव घारी़ डाकघर कुण्डेडी तहसील चुराह जिला चंबा जो डलहौजी में काम करता था उसने फेसबुक पर नाइकी ब्रांड के 14 सौ मूल्य के जूते मंगवाएं जैसे ही जूते उसके पते पर पहुंचे हेमंत एकदम से हक्का-बक्का रह गया जब अमेजॉन कंपनी द्वारा डिलीवर किये गये डिब्बे मे अलग-अलग तरह के दो पुराने जूते मिले।

उसने तुरंत जाकर इस बारे में शिकायत स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी किंतु पैसे गवां चुके उक्त व्यक्ति ने इस पर रिटर्न डालने की भी कोशिश की किंतु कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि बताए गए नंबरों पर कॉल नहीं हो पा रही थी और ना ही साइट ही ओपन हो पा रही थी। थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह ऑनलाइन खरीदारी जरूर करें किंतु यह सुनिश्चित जरूर कर ले की जो भी सामान वे मंगवा रहे हैं वह उचित विश्वसनीय साइट से ही मंगवा रहे हैं ,फेसबुक या इंस्टाग्राम में आकर्षित करने वाली एडवरटाइजमेंट के ज़रिए ठगी का शिकार तो नहीं हो रहे जैसे कि यह युवक हुआ है। उन्होंने यह बताया कि ऐसी ऑनलाइन ठगी करने वालो ज्यादातर नाम पता एवं फोन नंबर सभी फेक होते हैं और पुलिस के लिए उन्हें ट्रेस करना भी अत्यधिक मुश्किल हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!