भारत विकास परिषद डलहौजी की ओर से विभिन्न शाखा स्तरीय प्रतियोगिताओं में गुरु नानक पब्लिक स्कूल का दबदबा
डलहौजी /चंबा 13 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
भारत विकास परिषद डलहौजी शाखा की और से शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता एवं भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें की डलहौजी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया ।
इस आयोजन में गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए “भारत को जानो” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया ,तो वहीं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भी आए हुए सभी स्कूलों से सबसे उम्दा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। बता दे राष्ट्रीय समूहगान हिंदी एवं संस्कृत भाषा में गए गए जिसमें गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बहुत ही शानदार एवं सुरीला गायन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया और इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
गुरु नानक स्कूल के इन बच्चों के शानदार प्रदर्शन को लेकर स्कूल में खुशी का माहौल है तो वही स्कूल के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी ने बच्चों को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं भी दे तथा भविष्य में ऐसा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।