आज चंबा में एकीकृत डिज़ीज़ बारे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन डॉ जालिम भारद्वाज ने की अध्यक्षता

चंबा 4 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज एकीकृत डिजीज सर्वेक्षण कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज की अध्यक्षता में संम्पन हुआ जिसमें हर स्वास्थ्य खंड से चिकित्सा अधिकारी, समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य कार्यकर्त्तायों ने भाग लिया Iप्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ जालम भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम का उदेश्य विभिन्न बिमारियों जैसे इन्फलूंजा, बुखार, त्वचा पर लाल दाने, पीलिया, दस्त, खसरा,किसी बाजु या टांग का शिथिल होना आदि को शुरुआती समय में ही नोटिफाई करना और प्रयोगशाला के जरिये जीवाणु /विषाणु की पहचान करके बीमारी को रोकना है I

इस प्रशिक्षण में डॉ हरित पूरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत आने बाली बीमारिओं की दैनिक स्तर पर ऑनलाइन रिपोर्ट करना आवश्यक होता है I उन्होंने इन एक -एक बीमारी के रिपोर्टिंग फॉर्म्स को विस्तार से भरना सिखाया ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाये जा सकें, साथ में चिकित्सा अधिकारीयों और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों को आदेश दिए कि अपने अपने स्वास्थ्य संस्थानों में सभी उपकरणो को हर समय तैयार रखें तथा लोगों में इन बिमारियों के प्रति जागरूक करें I उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि ज्यादा भीड़ बाले स्थानों में मास्क का प्रयोग करें, खांसी आने पर इधर उधर न थूकें तथा हाथों की सफाई अच्छी तरह करें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!