आपदा मित्रों , टास्क फोर्स और स्वयंसेवी युवाओं को”खोज एवं बचाव” को लेकर दिया जा रहा है प्रशिक्षण
चंबा ,16 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला नोडल अधिकारी आपातकालीन परिचालन भूपेंद्र कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से 14वीं बटालियन एनडीआरफ नूरपुर के समन्वय से आज दूसरे दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा सरोल में आपदा मित्रों , टास्क फोर्स और स्वयंसेवी युवाओं को आपदा के दौरान खोज एवं बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज चंबा सरोल में आपदा के दौरान विभिन्न कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए आपदा मित्रों, टास्क फोर्स और स्वयंसेवी युवाओं को15 से 22 जुलाई तक एक सप्ताह के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।