अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडिशन प्रक्रिया सम्पन्न,अंतिम दिन उपमंडल चंबा सहित बाहर के 155 कलाकारों ने लिया भाग
चंबा ,26 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
ज़िला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के लिए कलाकारों की चयन प्रक्रिया आज सम्पन्न हो गई जिसमें आज अंतिम दिन स्क्रीनिंग कमेटी ने उपमंडल चंबा से संबंधित और बाहर के 155 कलाकारों का ऑडिशन लिया।
उन्होंने बताया कि पाँच दिन चले इस ऑडिशन प्रक्रिया में ज़िला चम्बा के विभिन्न उपमंडल और ज़िला से बाहर के 700 कलाकारों का ऑडिशन लिया। उन्होंने बताया कि जैसा कि विदित है कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 28 जुलाई से 4 अगस्त के बीच आयोजित होगा जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
भाषा अधिकारी ने बताया कि ओडिशन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात गायकों व नृतक दलों को मेरिट के आधार पर ही अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के मंच पर प्रस्तुतियां देने का मौका दिया जाएगा।