चंबा 12 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
एन एच 154 ए पर स्थित बनीखेत में पुरानी पुलिस चौकी के साथ लगते पुल के पास एक डंगा गिर गया है साथ ही वहां से मुख्य मार्ग का कुछ हिस्सा बैठ भी रहा है। जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा सामने आ सकता है और भारी जानी माली नुकसान भी हो सकता है। काबिले गौर है मणिमहेश यात्रा सिर पर है सेब सब्जियों का सीजन जोरों पर लगा हुआ है ।
जिला से भारी मात्रा में ट्रक एवं छोटी गाड़ियां माल भरकर भारी क्षेत्रों में सप्लाई लेकर जा रही हैं तो वही बस से एवं बड़े मालवाहक वाहन भी इसी रास्ते से होकर जिला से आते जाते हैं ऐसे में राष्ट्रीय मुख्य मार्ग का इस तरह से बैठना तथा एनएच प्राधिकरण द्वारा किसी तरह का कोई चेतावनी बोर्ड ना लगाना अपने आप में बड़ी लापरवाही को दर्शाता नजर आ रहा है बताते चलें कि जिस हिसाब से मौसम अपने तेवर दिखा रहा है और लगातार बारिश हो रही है उससे यह हिस्सा और ज्यादा गिर सकता है या अपनी चपेट में किसी बड़े वाहन को भी ले सकता है।
इसलिए स्थानीय दुकानदारों ने न प्राधिकरण से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस बिंदु को ठीक किया जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा देखने को ना मिले और किसी तरह का कोई जाने वाले नुकसान भी ना हो। इस संबंध में जब अभिशाषी अभियंता एनएच से बात बात करनी चाहिए तो उन्होंने छुट्टी का हवाला देते हुए सोमवार को इस संबंध में बात करने को कहा है।