बनीखेत व इसके आसपास के क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया कृष्णा जन्माष्टमी का त्यौहार, भव्य भंडारों का भी हुआ आयोजन
डलहौजी /चम्बा 27 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
कृष्णा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बीते कल जहां भव्य शोभायात्रा एवं मध्य रात्रि भुरू नाग देवता मंदिर में कृष्णा जन्माष्टमी को लेकर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तो वहीं आज सुबह विधिवत पूजा अर्चना के साथ हवन की पूर्णाहुति उपरांत भगवान के चरणों में भोग लगाने के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। बता दे यह भंडारा हर वर्ष जन्माष्टमी के ठीक अगले दिन विधिवत पुजा अर्चना एवं हवन की पूर्णाहुति उपरांत भगवान के चरणों में भोग लगाने के साथ ही सैकड़ो श्रद्धालु भगवान के चरणों में शिश नवाकर प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण करते हैं।
इसके इलावा डलहौजी क्षेत्र के अंतर्गत राधा कृष्ण मंदिर डलहौजी, बनीखेत,बाथरी, नैनीखड देवी-देहरा गोली में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया तथा भजन कीर्तन एवं कृष्ण लीलाओं का गुणगान किया गया। डलहौजी के सुभाष चौक में माखन भरी मटकी फोड़ी गई जिसे देखने विशेष रूप से लोगों ने शिरकत की। इसके इलावा बनीखेत में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राम नाटक क्लब द्वारा विधिवत रामलीला को लेकर ध्वजारोहण किया गया जिसमें समस्त कलाकार एवं राम नाटक क्लब के सदस्यों ने भाग लिया।