बीसीसीआई महिला राष्ट्रीय टूर्नामेंट गुवाहाटी में खेलेगी जिला चंबा की युवा क्रिकेट खिलाड़ी काशिका, क्षेत्रवासी गदगद
चंबा 5 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
ऊना जिले में आयोजित राज्य स्तरीय चैलेंजर ट्रॉफी में 108 रन बना नॉट आउट रहीं काशिका का चयन अब गुवाहाटी में 7 से 16 अक्तूबर तक होने वाले बीसीसीआई महिला अंडर-19 राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए हुआ है। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की क्रिकेटर बेटी काशिका ठाकुर गुवाहाटी में चौके-छक्के लगाती नजर आएंगी। ऊना जिले में आयोजित राज्य स्तरीय चैलेंजर ट्रॉफी में 108 रन बना नॉट आउट रहीं काशिका का चयन अब गुवाहाटी में 7 से 16 अक्तूबर तक होने वाले बीसीसीआई महिला अंडर-19 राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए हुआ है।
मेधावी खिलाड़ी ने मेहनत के बल यह मुकाम हासिल किया है। राइजिंग स्टार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा की होनहार छात्रा रही काशिका की उपलब्धि से विद्यालय में जश्न का माहौल है। अमर उजाला से रू-ब-रू होते हुए काशिका ठाकुर के पिता अशोक ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी ने नर्सरी से लेकर दसवीं तक की शिक्षा राइजिंग स्कूल चंबा से अर्जित की है।पढ़ाई के दौरान ही क्रिकेट का जुनून देखकर उन्होंने बेटी को एचपीसीए के कोचिंग सेंटर में भेजना आरंभ किया, जहां से चयन धर्मशाला एचपीसीए में हुआ।
बेटी के भविष्य के लिए वे सभी वहीं शिफ्ट हो गए। वर्तमान में काशिका बीए प्रथम सेमेटर की पढ़ाई कर रही है, लेकिन, क्रिकेट के प्रति उसकी दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही मैदान में विकेट के पीछे क्षेत्ररक्षण करने में भी माहिर है। अपने बेहतरीन खेल के बल ही उनका चयन चैलेंजर ट्राॅफी के बाद अब बीसीसीआई महिला अंडर-19 वनडे राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए हुआ है। पिता अशोक ठाकुर एचपीसीए से जुड़े होने के साथ-साथ पाॅपर्टी डील