बेरोजगार युवाओं को निशुल्क मोबाइल रिपेयर सीखने का सुनहरी मौका आरसेटी चम्बा करवा रहा मोबाइल रिपेयर का कोर्स
चंबा 31 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नजदीक आरटीओ ऑफिस बालू चंबा में बेरोजगार युवाओं के लिए निशुल्क मोबाइल रिपेयर पर आधारित एक प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन करवाया जा रहा है। 30 दिन के इस कोर्स में आवेदन कर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष तक की होनी चाहिए आवेदन करता ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कार्यालय बालू में 6 फरवरी से पहले अपनी चार पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रमाण पत्र शिक्षा प्रमाण पत्र एसटीएससी प्रमाण पत्र जॉब कार्ड आईआरडीपी /बीपीएल कार्ड सहित कार्यालय में संपर्क करें बताते चलें कि इन 30 दिनों में आवेदन करता का रहना खाना पीना भी निशुल्क रहता है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु अधिक जानकारी के लिए एसबीआई आरसेटी कार्यालय बालू चंबा में संपर्क कर सकता है। कार्यालय के दूरभाष नंबर हैं।
01899-223989,82199-13685, 82197-29731, 94595-48123, 70181-80176
इन नंबरों पे बात कर जानकारी प्राप्त कर सकता है
गौरतलब है कि निशुल्क मोबाइल रिपेयर हेतु आवेदन के लिए इच्छुक युवा सुबह साढ़े नौ बजे एसबीआई आईसेटी कार्यालय बालू चंबा में आकर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2024 तय की गई है।