ब्यास देव बने डॉ भीमराव अंबेडकर मिशन सोसाइटी सलूणी इकाई के अध्यक्ष

ब्यास देव बने डॉ भीमराव अंबेडकर मिशन सोसाइटी सलूणी इकाई के अध्यक्ष

चंबा 15 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

उपमंडल सलूणी में डॉ भीमराव अंबेडकर मिशन सोसाइटी की कार्यकारिणी को भंग करके दोबारा पुनर्गठन किया गया । इस आयोजन में लगभग 30 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। सदस्यों ने सर्व सहमति से पूर्व अध्यक्ष ब्यास देव गांव ग्राम पंचायत ढांढ पर अपनी सहमति जताते हुए दोबारा अध्यक्ष के तौर पर सर्व सहमति से मनोनीत किया। उपाध्यक्ष पद पर मदनलाल ग्राम पंचायत ठाकरी मट्टी सचिव सोभाराम ग्राम पंचायत सुलहा कोषाध्यक्ष रिंकू ग्राम पंचायत ढांढ सहसचिव जन्म सिंह ग्राम पंचायत सिंगाधार, चेतराम ग्राम पंचायत लनोट को सलाहकार , मनीषा कुमारी मीडिया प्रभारी गांव चकोतर, को डॉ भीमराव अंबेडकर मिशन सोसाइटी के मुख्य सदस्य के तौर पर काम करेंगे। बता दें कि डॉ भीमराव अंबेडकर मिशन सोसाइटी बीते काफी समय से क्षेत्र में छोटे-बड़े सामाजिक कार्यों को अंजाम देते आ रहे हैं। इस बारे में अध्यक्ष ब्यास देव जानकारी देते हुए बताया कि वह सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने दोबारा उन पर विश्वास जिटेट हुए उन्हें दोबारा अध्यक्ष मनोनीत किया उन्होंने कहा कि वह सभी के विश्वास पर खडा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और समिति के लिए तन मन धन से अपने समाज के लिए काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!