नूरपुर में पुलिस को चकमा देकर फरार नशा तस्कर काबू, अपनी कार तथा नशे की खेप छोड़कर भागे थे दोनों अपराधी
कांगड़ा 14 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना नूरपुर के दल को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस दल ने कांगड़ा- पठानकोट मुख्य मार्ग पर स्थित बोड मोड़ के पास नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां आने जाने वाली गाड़ियों का शक के आधार पर निरिक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक मारुति अल्टो कार एचपी 53बी 9168 आती हुई दिखाई दी पुलिस ने कार को रोकने के लिए इशारा किया किंतु कार सवार व्यक्तियों ने गाड़ी रोकने की बजाय और तेज भगा ली पुलिस ने भी कार का पीछा करते हुए पुलिस वाहन कर के पीछे लगा लिया किंतु कर जसूर तलवाड़ा मुख्य मार्ग पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए कार सवार कार को मुख्य मार्ग पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने कार कि जब तलाशी ली तो उस में से कुल 4 किलो 36 ग्राम चरस, गाड़ी के दस्तावेज, बैंक की चेकबुक आधार कार्ड इत्यादि बरामद हुए पुलिस ने उपरोक्त सारे सामान को कार सहित कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। इसी जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ते हुए दस्तावेजों के आधार पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 12 दिसंबर को पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने इस सारे मामले को आगे बढ़ाते हुए अलग-अलग स्थान पर दबिश देना शुरू की जिन में कि बीते कल 13 दिसंबर को गांव मंला जिला कांगड़ा से 30 वर्षीय आरोपी राजकुमार पुत्र शेष राम निवासी थारा तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा को काबू किया गया तो वही आज 33 वर्षीय बंटी कुमार पुत्र स्वर्गीय रवि कुमार निवासी भोल तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा को हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अशोक रतन पुलिस जिला नूरपुर द्वारा की गई है उन्होंने क्षेत्रवासियों से नशे के खिलाफ चलाई गई महिम के लिए सहयोग की भी अपील की है उन्होंने यह भी कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सूचना देने वाले का नाम तथा पता पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा।