डलहौजी फिर से गुलजार, खिली धूप पर्यटकों को बर्फबारी में मजा लेने को कर रही आकर्षित
चम्बा 11 फरवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)
डलहौजी व इसके आसपास के क्षेत्र में आने वाली 16 फरवरी तक मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है इस बात की जानकारी मौसम विभाग शिमला द्वारा दी गई है। बता दें कि बीते दिनों हुई बर्फबारी के कारण इसके आसपास के क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था जो अब धीरे-धीरे पटरी पर आता प्रतीत हो रहा है। तो वही सैलानी भी हुई बर्फबारी में आनंद लेने डलहौजी का रुख कर रहे हैं।
डलहौजी से ऊपर लक्कड़ मंडी डायन कुंड कालाटॉप खज्जियार एवं जोत में सफेद गिरी चांदी गिरी बाहरी सैलानियों को अपनी और आकर्षित कर रही है और डलहौजी एक बार फिर से बाहरी सैलानियों से गुलजार हो उठी है। बीते कल और आज पड़ोसी राज्य पंजाब से भारी सैलानियों ने डलहौजी का रुख किया और डलहौजी में हुई ताजा बर्फबारी का आनंद उठाया। तो वहीं से मायूस होटल कारोबारीयों छोटे बड़े व्यापारीयों के चेहरे खिले हुए हैं तो वही स्थानीय टैक्सी ड्राइवर भी बाहरी सैलानियों के आने से खुश हैं। जिला पर्यटन अधिकारी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा में हुई बर्फबारी में जैसी उम्मीद की जा रही थी उससे कहीं अधिक पर्यटन कारोबार देखने को मिला और अब जैसा मौसम विभाग द्वारा साफ मौसम का अनुमान लगाया जा रहा है।
उससे कहीं और अधिक सैलानियों के जिला चंबा की प्रसिद्ध नगरी डलहौजी में आने पर्यटकों की उम्मीद लगाई जा रही है। दिल्ली से घूमने आए पर्यटक अनुराधा एवं विशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पहले भी डलहौजी घूमने आए हैं किंतु डलहौजी इस बार जो उन्हें घूमने का आनंद मिला है वैसा आनंद कभी ना भूलने वाला यादगार के रूप में हमारे जिंदगी के हसीन पलों के साथ जुड़ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जो कभी डलहौजी नहीं आए हैं वह एक बार खिली धूप में बर्फबारी का मजा लेने जरूर डलहौजी का रुख करें।