डलहौजी में बंदरों ने हमला कर एक 37 वर्ष की महिला को किया घायल

चंबा 14 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में आज सुभाष चौक के साथ लगते हैं गर्म सड़क में स्कूल से अपने बच्चे लेने जा रही एक महिला को बंदर के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। आपको जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय ममता पति मिरचंद जो कि अपने छोटे बच्चों को स्कूल लेने जा रही थी कि अचानक बंदर के झुंडों ने अकेली महिला को देखकर टूट पड़े बाजू पर गहरी दांत गाड़कर घायल कर दिया।

जिससे रास्ते पर आ रहे कुछ स्थानीय युवकों ने तुरंत नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया जहां प्राथमिक की देने के उपरांत घर भेज दिया। सीएमओ डॉ विपिन ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल महिला को अस्पताल चलाया गया था जिसे प्राथमिक की देने के उपरांत घर भेज दिया गया , किंतु हैरानगी की बात यह है कि बंदरों के हमले डलहौजी में आम हो गए हैं और वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि इन बंदरों को लेकर कोई उचित कदम उठाए। कि लोगों के समक्ष आ रही इस समस्या का निवारण हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!