डमटाल के गांव भदरोया में 8.62 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित दो नशा तस्कर काबू, मामला दर्ज
कांगड़ा 21 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
पुलिस जिला नुरपुर द्वारा के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना डमटाल को अपने सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की गांव भदरोया में नशा तस्करों द्वारा गुपचुप तरीके से नशे की खेप को ठिकाने लगाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस दल डमटाल द्वारा मौके वाली जगह पर दबिश दी गई तथा एक महिला तस्कर एवं उसके साथी को 8.62 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर दोनों के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 एवं 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
दोनोंआरोपीयों की पहचान गीता पत्नी स्वर्गीय सुदेश कुमार एवं अंकुश कुमार पुत्र तिलक राज निवासी गांव व डाकघर भदरोया तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में लिप्त महिला तस्कर के खिलाफ पहले से भी दो मामले डमटाल एवं पुलिस थाना नूरपुर में दर्ज है। और माननीय अदालत में विचाराधीन है। तो वहीं दोनों आरोपियों को कल माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।