दो अलग-अलग मामलों में कुल 544 ग्राम चरस सहित चार युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
चंबा 8 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के दो अलग-अलग मामलों में कुल 544 ग्राम चरस सहित चार युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल पुलिस थाना प्रभारी जगबीर सिंह की अगुवाई में एनएच 154ए पर स्थित गोली जीरो पॉइंट पर नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां आने-जाने वाली गाड़ियों का शक के आधार पर निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान 23 वर्षीय नौजवान की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कुल 122 ग्राम चरस बरामद कर उसे काबू किया गया। तथा उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।आरोपी की पहचान भगत सिंह पुत्र गोविंद सिंह गांव चैची डाकघर सिधोठ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है।
अन्य दूसरे मामले में पुलिस थाना सदर चंबा के पुलिस दल द्वारा फूलगत काली माता मंदिर के पास लगाई नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर एक गाड़ी से तीन युवकों 422 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इन तीनों आरोपियों की पहचान 37 वर्षीय अमन प्रकाश पुत्र धीरज मोहल्ला ओपीडी डाकघर सुल्तानपुर जिला चंबा, 39 वर्षीय देशराज पुत्र निंदिया राम गांव पलहाधु डाकघर सरू एवं 39 वर्षीय कुलदीप पुत्र सोबिया राम गांव पलहाधु डाकघर सरू तहसील एवं जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है इन दोनों मामलों की पुष्टि चंबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा की गई है। तो वही सोमवार को इन तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।