जिला मुख्यालय में एकीकृत सड़क सुरक्षा डाटाबेस को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिला मुख्यालय में एकीकृत सड़क सुरक्षा डाटाबेस को लेकरएक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित

चंबा, 8 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

परिवहन विभाग के तत्वावधान में 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एकीकृत सड़क सुरक्षा डाटाबेस (आईआरएडी) को लेकरएक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के प्रतिनिधि ने संबंधित पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को डाटा अपडेट करने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का प्रशिक्षण प्रदान किया ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का सही आकलन किया जा सके। कार्यशाला में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश, डॉ. सुरेश कुमार,मोटर वाहन निरीक्षक अनुराग धीमान, सहायक अभियंता अतुल शर्मा, संजीव कुमार , एएसआई तरसेम सिंह सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!