बनीखेत के वार्ड नंबर 4 के निवासियों ने एनएच154 ए पर भव्य भंडारे का किया आयोजन
डलहौजी /चंबा 27 अगस्त मुकेश कुमार गोल्डी
आने जाने वाले मणिमहेश यात्रियों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बनीखेत के वार्ड नंबर चार के लोगों ने एनएच 154 ए पर भव्य लंगर का आयोजन किया । जहां सैकड़ो आने जाने वाले मणिमहेश यात्रियों ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया।
इस आयोजन के बारे में लंगर कमेटी के प्रधान बिल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 4 हर वर्ष भव्य लंगर का आयोजन करवाया जाता आ रहा है इसी कड़ी में इस वर्ष भी आज सुबह से ही समस्त सेवादारों द्वारा विधिवत लंगर तैयार कर शिव को भोग लगाने के उपरांत लंगर शुरू किया गया जिसमें सैकड़ो आने जाने वाले श्रद्धालुओं ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया।