गोली (ठंडा पानी) के विशाल ने लेफ्टिनेंट बन क्षेत्र का नाम किया रोशन, क्षेत्र में उपलब्धि को लेकर चर्चे
चम्बा 9 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
डलहौजी उपमंडल के दायरे में आने वाले गांव ठंडा पानी ( गोली) के एक छोटे से गरीब परिवार से संबंध रखने वाले विशाल कुमार ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर पहुंचकर परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिसके चलते पूरे क्षेत्र में विशाल की उपलब्धि के चर्चे हैं। बताते चलें की छोटी सी उम्र में सर पर से पिता का साया उठ जाने के कारण माता ने ही पूरे परिवार का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया और एनएच 154 ए पर स्थित गोली में फास्ट फूड की दुकान से अपने पूरे परिवार का पालन पोषण किया बड़ी ही मुफलिसी की जिंदगी जीते हुए विशाल ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गोली प्राथमिक स्कूल से शुरू की उसके बाद 12वीं की पढ़ाई गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाथरी से पूरी कर भारतीय सेना में भर्ती हो गए।
बतौर सिपाही अपनी सेवाएं देते हुए अपनी शिक्षा को भी जारी रखा जिसके चलते सेना में ऑफिसर रैंक को लेकर हुई परीक्षा को पास कर इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून से पास आउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट कुमाऊं रेजीमेंट में अपनी सेवाएं देंगे। पास आउट परेड में उनकी माता पार्वती देवी एवं भाई विशेष तौर पर मौजूद रहे ,जिन्होंने विशाल के कांधे पर लेफ्टिनेंट का तगमा लगाकर उसे अफसर की पर उपाधि से सम्मानित किया ।बताते चलें कि मिलिट्री अकादमी में पास आउट हुए अफसरों को उनके माता-पिता ही तगमें लगाकर सम्मानित करते हैं।
इस बारे में जब उनकी माता पार्वती से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल बचपन से ही बहुत मेहनती, ईमानदार और हर कहीं बात को मानने वाला था जिसके चलते आज उसने अपनी मेहनत लगन और ईमानदारी से हमारे परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया मुझे गर्व है कि मैं एक जवान की मां हूं जो भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है।