हिलटॉप स्कूल डलहौजी में “प्रतिष्ठित अलंकार समारोह” का हुआ आयोजन, चेयरमैन सुधीर कुमार धवन ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

हिलटॉप स्कूल डलहौजी में “प्रतिष्ठित अलंकार समारोह” का हुआ आयोजन, चेयरमैन सुधीर कुमार धवन ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

डलहौजी/ चंबा 28 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)

हिलटॉप स्कूल डलहौजी में बीती 27 जुलाई को “प्रतिष्ठित अलंकार समारोह” का आयोजन किया गया। बता दें हिलटॉप स्कूल हर वर्ष हिलटॉप छात्र परिषद बनाने की गौरवशाली परंपरा को निभाते आ रहा है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए। स्कूल के चेयरमैन सुधीर कुमार धवन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तो वहीं विद्यालय की अध्यक्षा पूनम राय धवन तथा प्रधानाचार्य विनोद शर्मा की विशेषतौर पर इस आयोजन में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि एवं स्कूल की अध्यक्षा प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई इसके बाद “कक्षा परफेक्ट” के चयन की प्रक्रिया को विधिवत संपन्न किया गया। पहली कक्षा के रुद्रांश ,दूसरी कक्षा से युविका तीसरी कक्षा से आध्या ,चौथी कक्षा से अनेका पांचवी कक्षा से नासिर छठी से विज्ञान की एहतिशाम कक्षा सातवीं से सृष्टि आठवीं से अर्शदीप तथा कक्षा नौवीं से अक्षिता ,कक्षा दसवीं से अर्चित कक्षा ग्यारहवीं से अक्षत तथा कक्षा 12वीं से आदर्श का कक्षा परफेक्ट के लिए चयन किया गया। कनिष्ठ डोम कैप्टन विशु कनिष्ठ डोम कैप्टन शिवम् , गर्ल्स डोम कैप्टन खुशी, सीनियर स्पोर्ट्स कैप्टन विक्रांत ,जूनियर स्पोर्ट्स कैप्टन मोहम्मद अली शेक्सपियर सदन के कैप्टन माही, किट्स हाउस कैप्टन अक्षीत , डिकन्स हाउस कैप्टन जपनीत, वर्ड्सवर्थ के कैप्टन अर्चित को मनोनीत किया गया। छात्र अध्यक्ष बनने का सम्मान छात्र इरविन ने हासील किया। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षा महोदया ने स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैच करना कर सम्मानित किया ,चयनित बच्चों ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की शपथ ली और विद्यालय के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को पूर्ण निष्ठा से निभाने का संकल्प भी लिया बता दें स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति के गीतों ने आयोजन में उपस्थित सभी लोगों का मनमोह लिया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि सुधीर कुमार धवन ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में सभी मनोनीत विद्यार्थियों को बधाई देते दी तथा दी गई जिम्मेवारियों को आगे रखते हुए अपने विचार सांचा किे कैसे व अपनी जिम्मेवारियों और नैतिकताओं का पूर्ण निष्ठा से वहन करेंगे। अध्यक्ष पूनम राय धवन ने भी अपने संबोधन में नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की उन्होंने छात्रों को अपनी जिम्मेवारियों को समझने और उन्हें इमानदारी से निभाने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और उन्होंने अपने जिम्मेवारियों का भी एहसास होता है अध्यक्षा ने कहां की एक महत्वपूर्ण अवसर है जहां नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेवारियां सौंपी जाती हैं जिम्मेदारी का पदनाम और प्रतिनिधियों का अधिकार देना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन्हें एक ही समय में ऐसी शक्तिशाली और देखभाल करने का जीवन कौशल सीखाता है । अंतता कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!