हिमाचल अभियान के अंतर्गत जिला चंबा की सभी पंचायत को टीवी मुक्त करने के लिए बैठक का हुआ आयोजन

चंबा 20 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

हिमाचल अभियान के अंतर्गत जिला चंबा की सभी पंचायत को टीवी मुक्त करने के लिए बैठक का आयोजन जिलाधीश महोदय अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में करवाई गई, जिसमें विभिन्न खंडो में टीवी के रोगियों के आंकड़ों पर चर्चा की गईI जिसमें जिला की प्रत्येक पंचायत को टीवी मुक्त करने के लिए सभी प्रतिभागियों में लक्ष्य का निर्धारण किया गया I इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि पंचायत को टीवी मुक्त करने के लिए 1000 की आबादी के ऊपर तीस टीवी के संभावित रोगियों की पहचान करके उनके बलगम की जांच करवाना, दूसरा 1000 की जनसंख्या के ऊपर एक या उससे कम टीवी के रोगी निकले और हर टीवी के रोगी का इलाज 100% सुनिश्चित होna heI उन्होंने कहा कि हर पंचायत में टीवी रोगियों को निक्- क्षय मित्र द्वारा पोषण मुहैया करवाना अनिवार्य बनाएं, तभी जिला की हर पंचायत को टीवी मुक्त घोषित किया जा सकता हैI

बैठक में उपस्थित जिला क्षय रोग अधिकारी Dr. हरित पुरी ने बताया कि चंबा जिला में अभी तक 863 टीवी रोगी उपचार आधीन है, और केवल मात्र 165 नि-क्षय मित्र हैं जो की 215 टीवी रोगियों को पोषण सहायता मुहैया करवा रहे हैं I इसको देखते हुए जिलाधीश महोदय ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि सभी संभावित टीवी रोगियों के लिए निक्षे मित्र पंजीकृत करवा करके 100% टीवी रोगियों को गोद लिया जाएI इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नीलम कुमारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जालम भारद्वाज, विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाहकार डॉक्टर आत्मिका,जिला पंचायत अधिकारी श्री महेश कुमार, सभी स्वास्थ्य खंडो से आए हुए खंड चिकित्सा अधिकारी,सभी खंड विकास अधिकारी,बीडीसी मेंबर्स श्रीमती कंगना सेठी, श्रीमती कौशल्या देवी मौजूद रही I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!